भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में हो रहे G20 समिट के पहले दिन दो अहम उपलब्धियां मिली. वहीं, एक ऐतिहासिक डील भी साइन हुई है. नई दिल्ली घोषणापत्र (Delhi Declaration) को सभी सदस्य देशों से पास करा लिया गया. वहीं, G20 समिट के उद्घाटन सत्र 'वन अर्थ' के दौरान अफ्रीकी यूनियन को स्थायी सदस्यता दी गई. जबकि भारत, यूरोप, मिडिल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर (India-Middle East-Europe Corridor launched) डील हुई. G20 समिट से इतर पीएम मोदी ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी की. इन बैठकों में कई अहम बातों पर सहमति भी बनी है.