प्राइम टाइम इंट्रो : अलग-अलग एग्ज़िट पोल से क्या नतीजे निकलते हैं?

  • 7:18
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2018
हर चुनाव में एग्ज़िट पोल की कुछ कंपनियां गायब हो जाती हैं और कुछ नई आ जाती हैं. अच्छा एक और बात. एक बदवाल आया है. रिपब्लिक टीवी ने तो दो अलग अलग एजेंसियों से एग्ज़िट पोल कराया है. एक का नाम है सी-वोटर और एक का नाम है जन की बात. उम्मीद है रिपब्लिक टीवी में दोनों एजेंसियों के लोगों को एक कमरे में नहीं बिठाया गया होगा. तो अब आते हैं मध्य प्रदेश के एग्ज़िट पोल के नतीजों पर. मध्यप्रदेश में 230 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं. सरकार बनाने के लिए 116 सीटें चाहिए. पिछली विधानसभा में बीजेपी के पास 165 सीटें थीं और कांग्रेस के पास 58.

संबंधित वीडियो