Israel Hamas War: ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि गाज़ा के लोग और कहीं चले जाएं ताकि उस जगह का विकास किया जा सके। उनके प्रस्ताव की दुनिया भर में आलोचना हो रही है लेकिन ट्रंप किसकी सुनते हैं भला। इस बीच हिज्बुल्लाह से जुड़े लेबनान के अखबार Al-Akhbar का दावा है कि इजिप्त के साथ बातचीत में अमेरिका ने कहा कि गाज़ा से लोगों को धीरे-धीरे निकाला जाए।