पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बंगाल में हो रही हिंसा के बीच ये मुलाकात अहम मानी जा रही है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता सरकार को एडवाइज़री जारी कर राज्य में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखनी की सलाह दी है. साथ ही हिंसा की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए हिंसा के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. केंद्र की एडवाइज़री के जवाब में तृणमूल ने कहा है कि ममता सरकार को अस्थिर करने की साज़िश हो रही है. तो आखिर इस बवाल के पीछे की वजह क्या है?