हॉट टॉपिक: फ्लोर पर ही होगा दूध का दूध, पानी का पानी - मुकुल रोहतगी

  • 25:26
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2019
इस समय महाराष्ट्र के घमासान में सबकी नजर उन 162 विधायकों पर है जिन्हें एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस मीडिया के सामने दिखा रहे हैं. इनमें 56 विधायक शिवसेना के,53 एनसीपी के,44 कांग्रेस के 7 निर्दलीय और 2 सहयोगी दलों के विधायक हैं. ये शक्ति प्रदर्शन एक तरफ से बीजेपी को जवाब है जिसने ये दावा किया है कि उसके साथ एनसीपी के विधायक हैं. एनसीपी अपने विधायकों को लगातार संभाल कर रखने की कोशिश में रही है. इन्हें तीन अलग-अलग होटल में रखा गया है. हालांकि सवाल ये बना रहेगा कि फ्लोर टेस्ट में ये विधायक किस के साथ जाते हैं?

संबंधित वीडियो