बिहार के बक्सर ( Bihar Buxar Floating Dead Bodies) में आज कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं, उससे स्थानीय लोग हैरान हो गए. यहां चौसा घाट पर गंगा नदी में 40-50 लोगों की लाश आकर अटक गईं. इन बहती हुई लाशों का रहस्य क्या है. बक्सर प्रशासन का मानना है कि ये कोरोना संक्रमित मरीजों (Covid Dead Bodies) की लाशें हैं. हो सकता है, संक्रमण के डर से इसे नदी में बहा दिया गया होगा. प्रशासन का कहना है कि ये पता करना होगा कि ये लाशें यूपी के बहराइच (Bahraich) , बनारस (Varanasi) या इलाहाबाद (Allahabad) या कहीं और से बहकर आई हैं. उनका कहना है कि यहां शव को गंगा में बहाने का रिवाज नहीं है. बहरहाल ये लाशें कहीं की भी हों, ये कोरोना की विनाशकारी हालत को दिखाता है.