चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक चौथे दौर में शाम पाँच बजे तक 62.3% Vote है और ये अभी और जितने भी मतदाता पाँच बजे तक Voting booth में थे, उसके अंदर पहुँचे है उन्हें vote देने का अधिकार होता है । अगर इस शुरुवाती के हिसाब से देखे तो मतदान 2019 और 2014 के मुकाबले 6.8% कम हुआ है