अल्पसंख्यक की जब भी बात होती है मुसलमानों की ही तस्वीर सामने आती है. जबकि मुसलमानों के अलावा ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी और जैन कुल छह समुदायों को अल्पसंख्य का दर्जा दिया गया है. हम कभी सिखों की नज़र से, जैन समाज की नज़र से या बौद्ध समाज की नज़र से अल्पसंख्य मंत्रालय को देखते ही नहीं हैं या दिखता भी नहीं है.