अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए SIT की टीम प्रयागराज के एक होटल में पहुंची. जहां अधिकारियों ने होटल की सीसीटीवी जांच की. साथ ही DVR को जब्त कर लिया. माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के बाहर अंजाम दिया गया था. लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि क्या अतीक और अशरफ की हत्या का यूपी निकाय चुनाव में फायदा उठाया जा रहा है?