मैं इस वक्त रामपुर में खड़ा हूं और ये जो आप ठीक मेरे पीछे देख रहे हैं, ये कोठी खास है. ये कोठी रामपुर रियासत के जो नवाब थे, उनकी कोठी है. ये कोठी काफी बड़े इलाके में है. इसके साथ ही काफी क्षेत्र में बाग भी लगे हुए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, रामपुर रियासत की जो कुल संपत्ति है वो तकरीबन 26 सौ करोड़ रुपये की है. इस 26 सौ करोड़ रुपये में 60 किलो सोना, 16 विंटेज कारें, इसके अलावा काफी सारी शहस्त्रशाला भी शामिल हैं. इस संपत्ति का बंटवारा 16 हिस्सों में करने की कवायद बीते कई सालों से चल रही है.