Donald Trump Golden Dome Missile Shield क्या है?

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल की ‘आयरन डोम’ मिसाइल डिफेंस के ही तर्ज पर ‘गोल्डन डोम’ बनाने जा रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि ये सुरक्षा प्रणाली कुछ-कुछ इजरायल के आयरन डोम जैसी ही होगी लेकिन उससे कहीं ज्यादा hightech, एडवांस और बड़ी होगी। इस प्रोजेक्ट के तहत पृथ्वी की कक्षा में हजारों छोटे सैटेलाइट्स तैनात किए जाएंगे। ये सैटेलाइट्स किसी भी मिसाइल की लॉन्चिंग को तुरंत पकड़ लेंगे... और उसे हवा में ही खत्म कर देंगे। सैटेलाइटों के इस नेटवर्क से आने वाली मिसाइलों का पता लगाया जा सकेगा। ट्रंप ने ये भी साफ कर दिया है कि यह सुरक्षा कवच उनके कार्यकाल के खत्म होने से पहले तैयार हो जाएगा।