क्या होती है ‘कंजरवेटरशिप’? जिसको हटाने की सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने की है मांग

अमेरिकी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने 23 जून 2021 को उस ‘कंजरवेटरशिप’ (संरक्षण व्यवस्था) को समाप्त करने का अनुरोध किया, जिसके जरिए 2008 से उनका जीवन एवं धन नियंत्रित किया जा रहा है. जानें, आखिर क्या होती है ‘कंजरवेटरशिप’ ?