बीजेपी के साथ गये अजित पवार के समर्थक विधायक एक एक कर लौट रहे हैं लेकिन अजित पवार अब भी अपने फैसले पर अड़े हैं. उन्हें मनाने गये नेताओं को भी खाली हाथ लौटना पड़ा है. सवाल है अकेले अजित पवार के सहारे कैसे बीजेपी की नैया पार होगी? उधर अजित पवार को मनाने की सारी कोशिशें अब तक नाकाम रही हैं. रविवार दोपहर बाद अजित पवार ने ना सिर्फ एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी बड़े नेताओं का आभार माना बल्कि अपना ट्वीटर प्रोफाइल भी उपमुख्यमंत्री के तौर पर अपडेट कर दिया. इसके पहले एनसीपी के नए विधानमंडल दल नेता जयंत पाटिल को भी खाली हाथ लौटना पड़ा. हालांकि घर मे जाने के पहले शेर पढ़ कर गए थे कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.