प्राइम टाइम इंट्रो : देश की हालत पर क्या कहता है आर्थिक सर्वे?

  • 7:59
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2017
बजट से पहले आने वाला आर्थिक सर्वे आ गया है. सर्वे मोटामोटी पिछले साल की अर्थव्यवस्था का पुख़्ता हाल और अगले वित्त विर्ष का अंदाजा पेश करता है. इस सर्वे को पूरा तो नहीं पढ़ पाया, 319 पेज की रिपोर्ट में से करीब 100 पेज ही पढ़ सका हूं. सर्वे हिन्दी में भी है मगर इसकी हिन्दी ऐसी है कि आपको समझने के लिए ग्रीक और लैटिन में पीएचडी होने की ज़रूरत है.

संबंधित वीडियो