कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने शशि थरूर के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया में राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि बताया, जैसा कि कांग्रेस की हमेशा से नीति रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का स्पष्ट समर्थन किया था, जो किसी अन्य विपक्षी दल ने इतनी खुलकर नहीं किया. उन्होंने थरूर के बयानों पर न तो उन्हें गलत ठहराया और न ही पूरी तरह सही, बल्कि उनके इतिहास और परंपरा के ज्ञान का हवाला दिया.