Ramadan 2025: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कल मुंबई एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया और इस इफ्तार पार्टी में एक बड़ा बयान दिया... अजित पवार ने कहा कि हमें किसी भी विभाजनकारी ताकतों के जाल में नहीं फंसना है। जो भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आँख दिखाएगा, अगर कोई भी दो गुटों में झगड़ा कराकर अमन-शांति को भंग करेगा और कानून को अपने हाथ में लेता है, चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा.. सभी त्योहार हम एक साथ मिलकर मनाते हैं क्योंकि एकता ही हमारी असली ताकत है।