बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. तो 40 सीटों की तस्वीर लगभग पूरी हो गई है. कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार घोषित किये. कुछ न टिकट मिलने वाले नेता नाखुश भी बताये जा रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दो बार के मधुबनी से सांसद, पार्टी में कई पदों पर प्रभारी शकील अहमद ने NDTV से बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको टिकट की उम्मीद थी तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल. पार्टी के लिए काम करने वाली हर व्यक्ति को यह उम्मीद होती है. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप मधुबनी से टिकट न मिलने से नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि दुख जरूर हे लेकिन इस बात का संतोष है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेरे लिए कोशिश की.