आज लोकसभा में एक राष्ट्र एक चुनाव से जुड़ा विधेयक पेश किया गया। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई वाली कमेटी की रिपोर्ट पर ये विधेयक तैयार हुआ है जिसमें लोकसभा के साथ सारे राज्यों के विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने की बात की गई है। लेकिन इस पर विपक्ष को काफी एतराज है। कमोबेश सभी विपक्षी दलों ने सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाया। आखिर क्या हैं विपक्ष के सात बड़े सवाल और उन सवालों का क्या है जवाब, उसको समझने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।