Pitru Paksha 2024: 2024 का पितृ पक्ष चल रहा है. इसकी शुरुआत अश्विन माह के कृष्ण पक्ष के प्रतिपदा दिन पर होती है. ये कुल 16 दिनों तक चलता है. इस दौरान कई सारी पाबंदियां होती हैं और इस वक्त पूजा करने के भी नियम होते हैं. पितृ पक्ष पर अपने पितरों को याद करते हैं और उन्हें मनाने के लिए उपाय करते हैं. 21 सितंबर 2024 को पितृ पक्ष का चतुर्थी श्राद्ध है. इस दौरान पूजा के सही नियमों का पता होना बहुत जरूरी है. जान लेते हैं कि चतुर्थी तिथि के शुभ मुहूर्त हैं और इस दिन पूजा करने की सही विधि.