वैसे तो देशभर के धार्मिक स्थल 8 जून से खुल रहे हैं लेकिन पश्चिम बंगाल के लोगों को इसके लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहां पर आज से ही मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे खुल गए हैं. धार्मिक स्थलों पर जाने वालों के लिए कुछ पाबंदियां हैं. एक समय में 10 ही लोग अंदर जा सकेंगे. इसके अलावा जो इलाके प्रभावित नहीं हैं, वहां कई तरह की रियायतें दी गई हैं. राज्य के भीतर यात्रा की भी छूट दी गई है.