पश्चिम बंगाल में पिछले 2 दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिली है. बुधवार तक पश्चिम बंगाल में जहां कोरोना से 112 लोग संक्रमित थे तो वहीं गुरुवार को 92 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य सरकार ने कंटेनमेंटे जोन की संख्या बढ़ा दी गई है. ज्यादातर नए मामले राजधानी कोलकाता के हैं. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार कोरोना संकट के मामले पर आमने-सामने आ गई हैं.