पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पुलिस प्रमुख (DGP) , मुख्य सचिव समेत आला अधिकारी केंद्र सरकार द्वारा राज्य की कानून-व्यवस्था पर चर्चा के लिए सोमवार को बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगे. तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. केंद्र ने पश्चिम बंगाल में गुरुवार को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले को संज्ञान में लेते हुए यह बैठक बुलाई थी. केंद्र को भेजे पत्र में बंगाल सरकार ने कहा, मुख्य सचिव और डीजीपी (DGP) केंद्रीय गृह सचिव द्वारा बुलाई गई इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. इस घटना की पहले ही जांच की जा रही है.