बंगाल में भी कोरोना के बेतहाशा मामलों के बाद नेताओं पर रैलियां न करने का दबाव

  • 2:40
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2021
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामले बेतहाशा तरीके से बढ़ रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मास्क पहनकर रोड शो करते दिखे. वहीं ममता बनर्जी ने भी कोलकाता में रोड शो के दौरान ऐहतियात बरता. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के स्टार कैंपनेर राहुल गांधी ने रविवार को बंगाल की अपनी चुनावी रैलिया स्थगित करने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने दूसरे नेताओं से भी ऐसा करने की अपील की है. राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए घोषणा की कि कोविड हालातों को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अपनी जनसभाओं को स्थगित करता हूं.

संबंधित वीडियो