पश्चिम बंगाल में नई सरकार तो बन गई, लेकिन राजनीतिक तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही है. केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को वापस केंद्र में बुलाने का फरमान जारी कर दिया है. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य सचिव की क्या गलती थी? उन्होंने कहा कि बंगाल की भलाई के लिए तो पीएम के पैर भी छू सकती हूं, लेकिन राजनीतिक प्रतिशोध बंद होना चाहिए.