Weather Update: देशभर में मौसम ने करवट बदली है। ठंड, बारिश और कोहरे की मार है। देश के अलग अलग इलाके जैसे श्रीनगर, माउंट आबू, दिल्ली, तूतुकुड़ी, संभल, बीरभूम में कहीं बारिश की वजह से ठंड बढ़ी है, कहीं कोहरे की वजह से धुंध छाई हुई है।