Weather Update: Monsoon की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया करोड़ों का पुल | Jharkhand Bridge Collapse

 

Jharkhand Arga River Bridge Collapsed: हाल ही में बिहार में एक नवनिर्माण पुल वर्षा से ध्वस्त हो गया था। अब झारखंड से भी कुछ ऐसी ही घटना सामने आ रही है। तकरीबन 5 करोड़ की लागत से बना अरगा नदी पर पुल को बनाने का काम चालू था, लेकिन आज (30 जून) बारिश होने के बाद वहीं में पानी का जलस्तर बढ़ने लगा और जलस्तर के बढ़ने के बाद पुल ढह गया। खुशकिस्मती रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है, लेकिन पुल बनने से पहले ही पुल का ढह जाना इस बात को दर्शाता है कि उसमें काफी खराब समान का उपयोग किया जा रहा था.

संबंधित वीडियो