मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और पड़ोसी क्षेत्र में निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार में अगले 24 घंटे में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि, उसके बाद बारिश में कमी होने देखने को मिल रही है. इसके साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मध्यम से तेज आंधी के साथ बार-बार बादल से जमीन पर बिजली गिरने की संभावना है. इससे बाहर रहने वाले लोगों और जानवरों को नुकसान पहुंच सकता है.