Weather Update: शिमला, मसूरी, धनोल्टी, चकराता, कुफरी, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और डलहौजी, पहाड़ों में हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है. दिल्ली (Delhi Weather), हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, समेत उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी ने सैलानियों ,किसानों और व्यवसायियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. सोमवार को हल्की बारिश के बाद पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आई, जबकि कश्मीर में भीषण शीतलहर जारी रही और पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया. ऐसे में कश्मीर की डल झील जम गई है. हिमाचल प्रदेश में शिमला और आसपास के इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई, जिसके कारण राज्य में 30 सड़कें बंद हो गईं और अटल टनल के पास 1000 से ज्यादा वाहन फंस गए. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और बर्फबारी के सिलसिला साल के अंतिम दिनों में भी जारी रहेगा.