कई दिनों की आंख मिचौली के बाद आखिरकार हार्दिक पटेल सामने आए और उन्होंने पटेलों को आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस से हुए समझौते का ऐलान किया. हार्दिक ने कांग्रेस से टिकटों के बंटवारे को लेकर किसी भी तरह की सौदेबाजी करने से इंकार किया. गौरतलब है कि कांग्रेस की पहली सूची आने के बाद पाटीदार अनामत आंदोलन समिति में बगावत जैसे हालात हो गए थे और कई पाटीदार नेताओं ने कांग्रेस पर वादे से मुकरने का आरोप लगाया था. हार्दिक ने दावा किया है कि पचास फीसदी से भी अधिक आरक्षण दिया जा सकता है और कांग्रेस के साथ यही समझौता हुआ है.