यौन शोषण के पीड़ित बच्चों को इंसाफ दिलाने के लिए विशेष Justice4EveryChild टेलीथॉन का रविवार को आयोजन किया गया. एनडीटीवी और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन ने मिलकर इस अभियान की शुरुआत की है. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि जिन बच्चों के साथ दुर्व्यवहार होता है, वे भारत के बच्चे हैं और चूंकि वे हमारे हैं, हमें तत्काल और एकजुट होकर काम करना होगा.