आजादी का अमृत महोत्सव और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को दिल्ली में एक सैन्य टैटू और जनजातीय नृत्य उत्सव आयोजित किया गया. सैन्य टैटू के एक भाग के रूप में, भारतीय सेना के जवानों ने मल्लखंब का प्रदर्शन किया. भारतीय सेना के जवानों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को भावविभोर कर दिया.