देखें कैसे खतरनाक लहरों के बीच से दमकल कर्मी ने बचाई महिला की जान

टेक्सास के फोर्ट वर्थ का वीडियो इन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक दमकल कर्मी ने बाढ़ में फंसी महिला की जान बचाई. दरअसल यहां बाढ़ आने के बाद महिला ने खुद को एक पेड़ की मदद से बचाया. उसकी कार बह जाने के बाद वह पेड़ को जरिए टिकी रही, फिर वहां पहुंचे बचावकर्मियों ने महिला को पानी की तेज लहरों के बीच से निकाला. (Video Credit: ViralHog)