रवीश कुमार का प्राइम टाइम: योजना के नाम पर जो मिटा वो विरासत नहीं थी?

  • 17:32
  • प्रकाशित: मार्च 08, 2019
काशी विश्वनाथ का बनारस बदल रहा है. आगे और बदल जाएगा. बनारस के जिस हिस्से को दुनिया के प्राचीन बसावटों में गिना जाता था उसका काफी हिस्सा अब गायब हो गया चुका है. सारा बनारस भले बनारस है लेकिन असली बनारस वही है जो बाबा की नगरी कहलाता है. जहां बाबा विश्वनाथ का मंदिर है और मंदिर के आसपास गलियों का संसार था. आम तौर पर दुनिया के किसी देश में ऐसे पुराने बसावट में जरा भी हस्तक्षेप होता है तो हलचल मच जाती है. मगर बात-बात पर बोलने वाली काशी भी कोलाहल पैदा नहीं कर सकी. काशी की इस चुप्पी को अपने हिसाब कौन पढ़ें जब बोलने के लिए मशहूर लोग ही न बोल सकें.

संबंधित वीडियो