Waqf Board Amendment Bill: इस्लामिक देशों में भी हैं क्या वक्फ जैसा कोई बोर्ड?

  • 3:20
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2025

Waqf Board Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल, ये एक ऐसा बिल है जिसपर पूरे भारत में सड़क से लेकर संसद तक चर्चा हो रही है. कोई इसे मुसलमानों के विरोध में बता रहा है और इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है...तो कई जगहों पर मुस्लिम लोग खुद इसका सपोर्ट कर रहे हैं. इसी तरह जहां एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि ये बिल वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार को खत्म करेगा और पारदर्शिता लाने का काम करेगा. जबकि दूसरी तरफ विपक्ष का तर्क अलग है. विपक्ष इसे संविधान और मौलिक अधिकारों के खिलाफ बता रहा है. मतलब कुल मिलाकर भारत में पिछले कुछ दिनों से पक्ष और विपक्ष की सियासत इसी वक्फ बिल पर केंद्रित है. ऐसे में एक सवाल ये भी उठता है कि चलो भारत की बात हो गई...लेकिन क्या मुस्लिम देशों में भी वक्फ जैसा कोई बोर्ड है? या फिर ऐसी कोई संस्था है या फिर खोई व्यवस्था है क्या? आइए मुस्लिम देशों के उदहारण के साथ समझते हैं.

संबंधित वीडियो