Waqf Amendment Bill: नया वक्फ कानून अमल में आने के बाद वक्फ बोर्ड की तरफ से नोटिस का एक मामला सामने आया है...तमिलनाडु के वेल्लोर में लगभग पूरे गांव को वक्फ ने जमीन खाली करने का नोटिस दे दिया है...गांव वाले कह रहे हैं कि उनकी चार पीढ़ियां जिस जमीन पर रह रही हैं, वो अचानक वक्फ की कैसे हो सकती है...? तमिलनाडु वो राज्य है, जहां की सरकार पश्चिम बंगाल की ही तरह वक्फ कानून का विरोध कर रही है...ये रिपोर्ट देखिए.