Waqf Amendment Bill: कांग्रेस सांसद सैयर नासिर हुसैन ने कहा कि ये लोग जितने भी अमेंडमेंट्स लाए हैं, वो संविधान के खिलाफ हैं. ये वन नेशन, वन लॉ बोलते हैं, लेकिन इसे वॉयलेट करते हैं. देश में जितने हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई हैं, सबके लिए एक ही कानून होना चाहिए. फिर ये लोग भेदभाव कर रहे हैं. मैं यहां पर दावे के साथ कहता हूं कि बिल टारगेटेड है. आप जैसे कानून लेकर आ रहे हैं, वे धर्म के आधार पर हैं.