Uttarakhand Lok Sabha Election Voting Date: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. इन सभी सीटों पर एक ही दिन वोटिंग होगी. चुनाव की तारीखों का एलान होते ही प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, दोनों दलों आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड में केवल एक चरण में पांचों सीटों पर चुनाव होंगे. 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण की शुरूआत 23 मार्च से होगी. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 4 जून होगी. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठवें चरण के लिए 25 मई और अंतिम चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी.