Voter Adhikar Yatra: जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने मतदाता अधिकार यात्रा पर कहा कि हमारी पदयात्रा ने इन नेताओं को रोड पर उतार दिया है. यह जन सुराज का डर है कि पिछले 20 सालों से चली आ रही पेंशन 400 से बढ़कर 1100 हो गई है और रसोइयों का वेतन दोगुना हो गया है. अब जनता से डर खत्म हो गया है और उनके पास नया विकल्प आ गया है.