रूस के दो दिवसीय दौरे पर पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पुतिन ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और औद्योगिक क्षेत्र, सैन्य तथा तकनीकी संबंधों, शिक्षा तथा संस्कृति सहित द्विपक्षीय दस्तावेजों के एक ठोस पैकेज पर सहमति बनी है. उन्होंने उल्लेख किया कि इस बैठक से पहले मंत्रियों, एजेंसियों और कारोबारी हस्तियों ने एक उत्कृष्ट जमीनी खाका तैयार किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि रूस और भारत ‘‘वैश्विक मंच पर एक-दूसरे का समर्थन करते हुए सक्रियता से काम कर रहे हैं.’’ पुतिन ने उल्लेख किया, ‘‘अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर हमारी स्थितियां एक-दूसरे के करीब हैं या एक-दूसरे से मेल खाती हैं.’’