Rajasthan News: राजस्थान में रविवार को पहली बार अंग प्रत्यारोपण के लिए एयर एम्बुलेंस का इस्तेमाल हुआ. ब्रेन डेड व्यक्ति के 8 अंगों का प्रत्यारोपण किया गया. ब्रेन डेड विष्णु के अंग हेलीकॉप्टर से जोधपुर और जयपुर ले जाए गए. बता दें कि 11 दिसंबर को 33 साल के विष्णु प्रसाद गम्भीर रूप से घायल हो गये थे. जिसके बाद 12 दिसंबर को डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन-डेड घोषित कर दिया था. परिवार की सहमति से उनके अंग दान किए गए, जिससे छह लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी.