भारत चीन तनाव के बीच आज भारत, रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक होने जा रही है. यह बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी और यह त्रिपक्षीय वार्ता होगी. रूस के विदेश मंत्री स्पष्ट कर चुके हैं कि इसमें किसी भी द्विपक्षीय मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी. इस वजह से माना जा रहा है कि इस बैठक में भारत और चीन के बीच जो कुछ भी चल रहा है उस पर चर्चा होने की संभावना नहीं है. इस बैठक में कोरोना और अंतरराष्ट्रीय परिवहन कॉरिडोर पर बात होगी.