राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है. अशोक हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद का फेरबदल हो रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. ये अनुसूचित जाति समुदाय से आते हैं. ये सातवीं बार लोकसभा चुनाव जीतकर आए हैं. बता दें कि वीरेंद्र कुमार को दूसरी बार मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल रही है. इससे पहले वे सितंबर 2017 में मंत्री बनाए गए थे. तब महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी.