Virat Kohli Ranji Trophy: विराट कोहली बेशक BCCI की गाइडलाइन्स की वजह से Delhi Ranji के लिए मैदान पर उतरे. लेकिन उनके आने के असर को फैंस, BCCI और अधिकारी क्रिकेट की जीत की तरह देख रहे हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि विराट का बल्ला बोले ना बोले क्रिकेटरों के स्टार पावर से घरेलू क्रिकेट को ज़रूर फायदा पहुंच सकता है.