Video: 'समाधि' ले रहे शख्‍स को यूपी पुलिस ने बचाया, छह फीट गहरे गड्ढे से निकाला

  • 1:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2022
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज एक व्यक्ति को बचाया, जो जमीन से छह फीट नीचे गड्ढे में 'समाधि' ले रहा था. 
उसे पुजारियों ने कहा था कि यदि वह नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले समाधि लेता है तो उसे ज्ञान प्राप्‍त होगा. उन्नाव के ताजपुर गांव के तीन पुजारियों ने पैसा कमाने की आस में एक युवक को 'समाधि' लेने के लिए राजी कर लिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में युवक को बाहर निकाला गया. वीडियो में पुलिस को मिट्टी और बांस के आवरण को हटाते देखा जा सकता है, जिसके नीचे शख्‍स ने समाधि ली थी.