Bengal Viral Video: Professor ने Class में रचाई Student से शादी, तस्वीरें वायरल | West Bengal News

  • 1:10
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2025

West Bengal News: सोशल मीडिया में हाल ही के दिनों में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक प्रोफेसर कक्षा में एक छात्र से शादी करते हुए दिखाई दी. ये वीडियो पश्चिम बंगाल के एक कॉलेज का है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रोफेसर की काफी आलोचना होने लगी. इतना ही नहीं इस घटना पर एक जांच के भी आदेश दिए गए. प्रोफेसर की पहचान पायल बनर्जी के रूप में हुई है और वह कई सालों से मनोविज्ञान पढ़ा रही हैं. पायल ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि ये एक नकली शादी थी. उनके खिलाफ साजिश रची गई है. वीडियो एक 'साइको-ड्रामा' का हिस्सा था. जिसका इस्तेमाल कक्षा में अवधारणाओं को समझाने के लिए किया गया था.

संबंधित वीडियो