NDLS Railway Staion Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ के जख्म अभी पुराने भी नहीं हुए थे कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी ऐसी ही एक खबर सामने आ गई. शनिवार देर रात यहां मची भगदड़ से हर कोई स्तब्ध है. 18 लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी. लेकिन जिन तीन ट्रेनों में बैठने के लिए यह भगदड़ मची, उनमें यात्रियों को ले जाने की कितनी कैपेसिटी है चलिए जानते हैं...