ओडिशा में एक भाजपा नेता द्वारा महिला पुलिसकर्मी को कथिततौर पर धक्का देने का मामला सामने आया है. नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्रा ने बुधवार को संबलपुर में भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर धक्का देकर विवाद खड़ा कर दिया. संबलपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मिश्रा ने हालांकि, आरोप को खारिज कर दिया. उन्होंने उल्टा धनुपाली थाने की प्रभारी अनीता प्रधान पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.