Viral Video: गलत समय पर सड़क पार करती गाय हवा में उछल गई

जब अनियंत्रित ट्रैफिक होता है तो सड़क पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है. ऐसी स्थिति में वाहन और उसमें सवार लोगों को सुरक्षित रखने के आपके कौशल का परीक्षण होता है. लेकिन क्या होता है जब कोई जानवर ऐसे समय में अचानक सड़क पर आ जाए जब आप आराम से गाड़ी चला रहे हों? (Video credit: ViralHog)