कोरोना महामारी (Coronavirus) के इस समय में बच्चों को एक तरह से भुला दिया गया है. कोविड (Covid-19) ने न केवल बच्चों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, बल्कि स्कूल बंद होने से उनकी शिक्षा पर भी असर पड़ा है. लॉकडाउन के दौरान कई परिवारों की आय बुरी तरह से प्रभावित होने से कई बच्चों का समय से टीकाकरण नहीं हो सका है. एनडीटीवी और यूनिसेफ ने एक विशेष अभियान 'रिइमैजिन आर चिल्ड्रन फ्यूचर' (#Reimagine) की शुरुआत की है. कार्यक्रम में आयुष्मान खुराना ने कहा कि बच्चों के विरुद्ध हिंसा बंद होनी चाहिए.