पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में मुक़ाबला कांटे का है. यहां बीजेपी के अर्जुन सिंह की टक्कर टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी से है. आज सुबह से ही यहां बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो रही है. बीजेपी के उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है. ख़ास बात ये है कि अर्जुन सिंह टीएमसी के ही बाग़ी हैं और चार बार विधायक रह चुके हैं.